अयोध्या: अयोध्या में राम की पैड़ी पर सरयू नदी में स्नान के दौरान युवक ने अपनी पत्नी को KISS कर लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने युवक को पीटना शुरू कर कर...फिर घसीटते हुए पानी से बाहर लाए और जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया|
वीडियो वायरल होने पर अयोध्या पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या को जांच एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं|
वीडियो में देखा जा सकता है, एक नव दंपति राम की पैड़ी पर कर रहा है| इसी दौरान पति -पत्नी ने किस कर लिया| इसके बाद पति के पास राम की पैड़ी में नहा रहे युवकों का एक दल आता है और उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई शुरू कर देता है| पत्नी, अपने पति को बचाने की कोशिश करती है लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख वह डर जाती है|
इसके बाद पति को 20 मिनट तक लोगों ने जमकर पिटाई की। इससे उसके चेहरे, कंधे और पीठ पर चोटें आई हैं। इस दौरान पत्नी अपने पति को छुड़ाने के लिए रोती| लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी अभद्रता नहीं करनी चाहिए।
पुलिस ने कहा,''प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या पुलिस द्वारा वायरल वीडियों में घटित घटना का स्वतः संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया, आरोपी व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।