Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अयोध्या के शाने अवध होटल से भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गहने और मोबाइल चोरी: चौबीस घंटों के भीतर पकड़े गए चोर, पिता-पुत्र ने कमरे से किए थे पार

  • by: news desk
  • 25 November, 2022
अयोध्या के शाने अवध होटल से भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गहने और मोबाइल चोरी: चौबीस घंटों के भीतर पकड़े गए चोर,  पिता-पुत्र ने कमरे से किए थे पार

अयोध्या: अयोध्या के शाने अवध होटल से भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के चोरी हुए 25 लाख के गहने और मोबाइल बरामद हो गए है| अयोध्या पुलिस ने भोजपुरी अभिनेत्री के कमरे से हुई चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए आरोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से सारा का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी पिता- पुत्र तमिलनाडु के रहने वाले हैं|



दरअसल, आम्रपाली एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या आई हुई थीं | वह अपनी मां के साथ कोतवाली नगर के शाने अवध होटल में ठहरी हुई थीं। एक्ट्रेस के कमरे से बुधवार/गुरुवार रात को गहने और मोबाइल चोरी हो गए। एक्ट्रेस ने 24 नवंबर की सुबह कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने तत्काल इस मामले में चोरों की तलाश शुरू की और 25 नवंबर की सुबह 9 बजे तक आम्रपाली का सारा सामान उन्हें वापस लौटा दिया।



पुलिस ने बताया,''थाना क्षेत्र में स्थित शाने अवध होटल से कल 24 नवंबर को समय 06.30 बजे शूटिंग हेतु होटल में ठहरी हुई भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री के कमरे से संदिग्ध व्यक्ति द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर FIR पंजीकृत किया गया था।



पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण व अथक परिश्रम के साथ त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए तमिलनाडु के रहने वाले 2 अभियुक्तों को आज सुबह 08.35 बजे प्रातः बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से चोरी गई सम्पत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी किया गया है।



अयोध्या के ASP मधुबन सिंह ने कहा,''थाना कोतवाली नगर में शाने अवध होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे के जेवरात और मोबाइल चोरी हो गया था। सूचना के बाद जांच के लिए टीम का गठन किया गया। कुछ CCTV फुटेज देखने के बाद 2 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया और चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया|



गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
01.गोपाल पेरूमल (42) पुत्र पेरूमल 

02. कुमार (22) पुत्र गोपाल पेरूमल निवासी थोट्टलम उदयराजपलायम थाना अम्बोर जनपद वेल्लूर तमिलनाडु 



बरामदगी का विवरण: एक बड़ा हार मय लाकेट पीली धातु;  2  कंगन पीली धातु; 2 कान का झुमका पीली धातु; 2 चैन मय 02 अदद् लाकेट पीली धातु;  7 सोने/हीरे की अंगूठी; 3 अदद् मोबाइल फोन (02 आईफोन, 01 सैमसंग गैलेक्सी); घड़ी पीले रंग की; नगद 2905/- रू0; एक अदद् पर्स / बैग ग्रे कलर




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन