Time:
Login Register

अयोध्या न्यूज़ : समाधान दिवस में नहीं पहुंच रहे नोडल अधिकारी

By tvlnews April 1, 2025 1 Views
 अयोध्या न्यूज़ : समाधान दिवस में नहीं पहुंच रहे नोडल अधिकारी


जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को विकासखंड क्षेत्र के मरुई सहाय सिंह, कोछा, असरेवा, मंगारी, पातूपुर, खजुरहट, वासुदेवपुर, बैती कला, मीतनपुर, असकरन पुर सहित 16 ग्राम पंचायतो में ग्राम समाधान दिवस होने का रोस्टर जारी किया गया था। इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण के लिए शपथ भी ली गई। ग्रामीणों को संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। मरूई सहाय सिंह में नोडल अधिकारी तहसीलदार रामखेलावन, सचिव कमलेश वर्मा द्वारा समाधान दिवस में शिकायत सुनी गई। समाधान दिवस में तीन शिकायत आई जिसमें एक शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ।


कोछा में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हेमंत यादव ने ग्रामीणो को संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई। ग्रामीणों को अपने घर के आस-पास जल जमाव न होने के लिए जागरूक किया गया जिससे मच्छर न पनपने पाएं। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए भी जरूरी उपाय सुझाया गया। इसके अलावा अन्य कई ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान दिवस में कहीं पर नोडल अधिकारी नहीं रहे तो कहीं पर राजस्व कर्मी नहीं पहुंचे कहीं कहीं पर ग्रामीणों की संख्या भी नाम मात्र को रही। समाधान दिवस को लेकर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के उदासीनता देखने को मिल रही है



Share:

You May Also Like