Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल: सरकार ने जारी की प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीरें

  • by: news desk
  • 04 August, 2020
राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल: सरकार ने जारी की प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीरें

अयोध्या: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम कल यानि पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन के पहले सरकार ने राम मंदिर की प्रस्तावित तस्वीरें जारी की हैं| राम मंदिर बनने के बाद कुछ ऐसा ही दिखेगा|




हनुमानगढ़ी के निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव गौरी शंकर दास ने बताया कि सुबह 9 बजे हनुमान जी के निशान को निकालकर गद्दी दलान में लाया गया। जहां विधि विधान पूर्वक निशान का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद हनुमान जी की आरती उतारी गई और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। निशान पूजन के अवसर पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र, अशोक तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में शुरू हुए तीन दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन राम जन्मभूमि परिसर में रामाचा पूजन का भी शुभारंभ मंगलवार को हो गया है । महंत डॉ रामानंद दास के आचार्यत्व में रामार्चा पूजन का शुभारंभ विधि विधान पूर्वक किया गया।





लखनऊ: RSS प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या के लिए निकले। कल वे अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 




बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद, चिदानंद मुनि, सुधीर दहिया, राजू स्वामी एक हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। ब्रह्मानंद स्वामी, सुरेश पटेल व रितेश डांडिया दूसरे हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। कल राम मंदिर भूमि पूजन में होंगे शामिल।





योग गुरू रामदेव ने कहा, सैंकड़ों हज़ारों वर्षों से जिसकी प्रतीक्षा थी (राम मंदिर शिलान्यास) हमारा सौभाग्य है कि वो हमें आंखों के सामने देखने को मिल रहा है। उसमें सहभागी होने का सुअवसर हमें मिला है| दिग्विजय सिंह का बयान कि शिलान्यास का मुहूर्त शुभ नहीं पर रामदेव ने कहा,''सभी कालों को बनाने वाले भगवान जब पवित्र हैं तो उनके द्वारा बनाए गए काल कैसे अशुभ या अपवित्र हो सकते हैं इसलिए मुहूर्त की जो चिंताएं और आलोचनाएं चल रही हैं। मुझे लगता है कि उनके दुर्दिन हैं, उनका दुर्भाग्य है|





मेरी तबियत अगर ठीक रही तो मैं शिलान्यास के कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा: फैजाबाद निवासी मोहम्मद शरीफ जिन्हें राम मंदिर शिलान्यास के लिए निमंत्रण भेजा गया है| मैं अपने बेटे की याद में 25-26 साल से 3000 हिंदुओं और 2500 मुसलमानों का अंतिम संस्कार कर चुका हूं। पद्म श्री के लिए कहा तो गया है पर अभी तक मिला नहीं है। सरकार की तरफ से कोई पैसा भी नहीं मिला है: फैजाबाद निवासी मोहम्मद शरीफ





हम मध्य प्रदेश की जनता की ओर से 11 चांदी की ईंट अयोध्या भेज रहे हैं। ये ईंटे कांग्रेस सदस्यों ने दान देकर खरीदी हैं|हम राजीव गांधी जी को प्रणाम करते हैं जिन्होंने ताले खोले थे। वहीं से शुरू होती है ये राम मंदिर की कथा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ






Image
















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन