Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: औरैया में बकरा/बकरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार - 2 फरार, 2 बकरा व 7 बकरी बरामद

  • by: news desk
  • 23 May, 2021
यूपी: औरैया में बकरा/बकरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,  दो शातिर चोर गिरफ्तार - 2 फरार,   2 बकरा व 7 बकरी बरामद

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बकरा/बकरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है| थाना अजीतमल पुलिस ने बकरा/बकरी चोरों करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 फरार हो गए | शनिवार-रविवार की रात्रि चेकिंग/गस्त के दौरान थाना अजीतमल उ0नि0 देशराज सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक सफदे रंग की कार(स्वीफ्ट डिजायर) में कुछ बकरा एवं बकरी इटावा जिला से चोरी करते भीखेपुर की तरफ से आ रहे है जो जुआ पुल से होते हुये फफूंद की तरफ जायेगें।



इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 देशराज सिंह मय थाना अजीतमल पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी औरैया सतेन्द्र सिंह यादव मय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान चाँदपुर/झावर पुर्वा चौराहे पर जुआ पुल भीखेपुर रोड पर पहुंच गये कुछ समय बाद एक सफेद रंग की कार ककरइया की तरफ से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च दिखाकर रोकवाया गया कार में बैठे 04 लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिनमे से दो व्यक्तियों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर रविवार सुबह करीब 04.05 बजे पकड़ लिया गया तथा जामा तलाशी लेने पर दोनो व्यक्तियो से रु01000 - 1000 रु0 हुये व गाडी के अन्दर डिग्गी मे दूसकर भरी 09 बकरी/बकरा बरामद हुए।




 गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान विकाश गुप्ता पुत्र महेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम बिनौर थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर और आशीष चौहान पुत्र रामकिशोर निवासी 488/12 अशोक नगर थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई| दो भागे हुए जाविद पुत्र नामालूम निवासी रनियाँ थाना अकवरपुर कानपुर देहात व पवन यादव उर्फ अमर पुत्र नामालूम निवासी कल्यानपुर थाना कल्यानपुर कानपुर नगर है जिनमे गाडी का चालक पवन यादव उर्फ अमर था।




पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया,''हम लोग बकरी/बकरा चोरी करके बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जो हम लोगो के पास रुपया आपको मिले है वह भी बाबरपुर फफूंद रोड के किनारे स्थित एक गाँव से झोपडी से दो बकरा चोरी किये थे। जिन्हे व्यापारी को 10000 रु0 ( दस हजार रु0 ) मे बेच दिया जो हिस्से मे हम लोगो के रुपया आये व खर्च के बाद आपको बचे हये 1000 रु0 - 1000 रु0 कुल 2000 रु0 दे दिये है। 



गाडी में बकरा/बकरी जो मौजूद है वह थाना बकेकर जनपद इटावा क्षेत्र से 05 व थाना चकर नगर इटावा क्षेत्र से 04 बकरा/बकरी दि0 21/22.05.2021 की रात्रि मे चोरी किये थे जिनको बेचने की फिराक मे घूम रहे थे।  बरामदगी- 2 बकरा व 07 बकरी रंग काला/सफेद, स्वीफ्ट डिजायर कार गाडी नं0 UP 78 GD 3543 और  रु0 2,000...







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन