भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने लाजवाब एक्टिंग और सिंगिंग से करोड़ों दिलों की धड़कन बने हुए हैं. उनके गाने जो भी रिलीज होते हैं, खूब प्यार दुलार बटोरते हैं. अरविन्द अकेला कल्लू और सिंगर शिल्पी राज का गाया हुआ भोजपुरी गाना "प्रपोज कर रही हो या गोद ले रही हो" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में अरविन्द अकेला कल्लू और एक्ट्रेस नीलम गिरी धमाल का परफारमेंस कर रहे हैं. दुबई की सड़कों पर अरविन्द अकेला कल्लू, नीलम गिरी डांस और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे दुबई का मनोहारी लोकेशन दिख रहा है. खूबसूरत लोकेशन पर अट्रैक्टिव ड्रेस लुक में लाजवाब अदाकारी कटके दोनों सितारों ने तबाही मचा दिया है. इस गाने में कल्लू के साथ नीलम गिरी अपनी कातिल अदा का खूब जादू चला रही हैं.
फुल टू धमाल मस्ती से भरपूर सांग "प्रपोज कर रही हो या गोद ले रही हो" के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू और शिल्पी राज हैं. एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी हैं. गीतकार रमन बिहारी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीत प्रियांशु सिंह ने. वीडियो डायरेक्टर भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, एडीटर मीत जी हैं. डीआई रोहित ने किया है. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.