Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अमरोहा: स्कूटी सवार महिला से झपट्टा मारकर चेन लूटने वाला एक स्नैचर गिरफ्तार, एक फरार

  • by: news desk
  • 08 June, 2021
अमरोहा:  स्कूटी सवार महिला से झपट्टा मारकर चेन लूटने वाला एक स्नैचर गिरफ्तार, एक फरार

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में थाना अमरोहा नगर पुलिस ने स्कूटी सवार महिला से झपट्टा मारकर चेन लूटने की घटना का खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे को अवैध शस्त्र व लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया| जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है|



दिनांक 28.04.2021 को वादिनी रुबी चौधरी पत्र धर्मवीर सिंह (निवासी ग्राम काता विचमतपुर थाना अमरोहा देहात) द्वारा दी गई तहरीर “वादिनी की स्कूटी से घर आते समय पीछे से आये मोटर साइकिल सवार 02 अशात लडकों द्वारा पवन किसान पैट्रोल पम्प के निकट झपट्टा मारकर गले की सोने की चेन लूट लेने के सम्बन्ध में" थाना अमरोहा पहात पर मु0अ0स0 117/2021 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। 



उक्त लूट/झपटमारी की घटना को पेखते हुये पुलिस अधीक्षक अमरोहा सुनीति द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना अमरोहा नगर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।



घटना का खुलासा करते हुये थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा कल सोमवार की रात्रि करीब 01.20 बजे लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त अरबाज उर्फ अक्षय पुत्र नसीम निवासी (मौo मोहम्मदी सराय थाना अमरोहा नगर) को कुन्दन कॉलेज के पीछ मौ0 तलवार शाह से गिरफ्तार किया गया जिसका एका अन्य साथी मौके से फरार हो गया। 



गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व 3500/- रुपये नगद बरामद हये । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अमरोहा नगर पर 226/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिo बनाम अरबाज उर्फ अक्षय उपरोक्त पंजीकृत किया गया व बरामद स्पलेन्डर प्लस मोटर साइकिल रजिOTO UP23AM 7815 के कागजात न दिखाने के कारण मौके पर धारा 207MVAct के अन्तर्गत सीज किया गया। फरार अभियुक्त तस्लीम उर्फ मोनू की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है|




पुछताछ पर अभियुक्त अरबाज द्वारा दिनांक 28.04.2021 को अपने साथी तस्लीम उर्फ मोनू के साथ मिलकर करीब सवा महीने पहले पवन किसान पैट्रोल पम्प के पास एक स्कूटी से जा रही महिला का पीछा कर झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन लूटने की घटना का इकबाल किया व बरामद पैसे 3500/- रुपयों के बारे में उसी चेन को बेचकर प्राप्त होना व शेष पैसे खर्च होना बताया गया। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन