Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अमेठी: डकैती की योजना बनाते हुए लूट की कार के साथ 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 3 फरार

  • by: news desk
  • 11 March, 2021
अमेठी: डकैती की योजना बनाते हुए लूट की कार के साथ 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 3 फरार

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में डकैती की योजना बनाते हुये लूट की कार के साथ 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार| लुटेरों के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद । पुलिस ने बताया,' थाना शिवरतनगंज प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह  द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान इन्हौना चौराहा पर मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि 5-6 व्यक्ति अकबरगंज रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे लूट व डकैती करने के इरादे से सफेद रंग बिना नंबर की कार व असलहों के साथ एकत्र हैं। 




इस सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही बताये हुये स्थान पर पहुंची कि पुलिस वालों को देखकर बदमाशों ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। 



आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह अपनी सरकारी पिस्टल से 01 राउण्ड हवा में फायर करते हुये दो बदमाशों ( रोहित गौतम पुत्र शत्रोहन ( निवासी भवानीगढ़ मजरे अम्बेडकरनगर, थाना शिवगढ़- जनपद रायबरेली ) और रामकुमार पुत्र संतराम निवासी किरसिया, थाना सुबेहा- जनपद बाराबंकी ) को समय 12:35 रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।




अभियुक्त रोहित की तलाशी से 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व तमंचे की चैम्बर से 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र युपी 33 एजेड 4307 वाहन स्वामी गीता देवी पत्नी वेद प्रकाश अग्निहोत्री (निवासी बीएच नं0 103 शिवली चौराहा शिवली महाराजगंज रायबरेली) अंकित है, बरामद हुआ।  रामकुमार की तलाशी से 01 अदद लोहे का रॉड बरामद हुआ। 




मौके पर खड़ी डिजायर कार के बारे में पूछने पर अभियुक्त रोहित गौतम ने बताया कि यह वही गाड़ी है जिसका पंजीयन प्रमाण पत्र मेरी जेब से बरामद हुआ है जिसे दिनांक 05.03.2021 को मैं अपने साथियों सुशील गुप्ता, रामकुमार के साथ योजना बनाकर अपने गांव की हर्षित की गाड़ी बुक कराकर सुशील व रामकमार ने चिलौली के पास हर्षित को घायल कर लूट लिया था। 




आज मैं अपने साथियों सुशील गुप्ता, रामकुमार, पिन्टू व खेलावन जिनका नाम पता मैं नहीं जानता हूं के साथ इसी लूटी हुई गाड़ी से एक और घटना करने के इरादे से इकट्ठा हुये थे जिसमें से सुशील गुप्ता, पिन्टू व खेलावन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अभियुक्त रामकुमार ने पूछताछ में बताया कि मैं व सुशील गुप्ता ने रोहित के कहने पर रोहित के गांव के हर्षित जायसवाल की गाड़ी किराये पर बुक किया था। जिस पर मैं व सुशील गुप्ता बैठकर हैदरगढ़ चौराहा जगदीशपुर जाने के बहाने चिलौली के पास गाड़ी रुकवाकर सुशील ने चालक को तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल व ड्राइविंग लाइसेन्स छीन लिया तथा मैं इसी बरामद रॉड से चालक हर्षित को मारकर घायल कर दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी पर थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। 




पुलिस ने बताया,'वादी हर्षित जायसवाल पुत्र संदीप जायसवाल (निवासी भवानीगढ़ थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली) द्वारा दिनांक 08.03.2021 को तहरीर दी कि दिनांक 05.03.2021 को मेरे मोबाइल पर फोन आया कि जगदीशपुर जाने के लिये गाड़ी चाहिये जिस पर मैं अपने गाड़ी मालकिन गीता अग्निहोत्री की गाड़ी डिजायर कार संख्या यूपी 33 एजेड 4309 लेकर 02 व्यक्तियों के साथ जा रहा था कि चिलौली के पास गाड़ी रुकवाकर तमंचा दिखाकर मोबाइल व ड्राइविंग लाइसेन्स छीन कर घायल कर दिया तथा कार लेकर भाग गये। जिस संबंध में थाना शिवरतनगंज पर मु0अ0स0 48/21 धारा 382 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 394 भादवि में तरमीम होकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन