Time:
Login Register

अमेठी न्यूज़ - लंगूर बंदर के हमले व उसके आतंक से ग्रामीण परेशान

By tvlnews April 20, 2025 0 Views
अमेठी न्यूज़ - लंगूर बंदर के हमले व उसके आतंक से ग्रामीण परेशान


अमेठी - लंगूर बंदर के हमले व उसके आतंक से ग्रामीण परेशान,बताया जा रहा है की बंदर के हमले से अब तक दर्जनों लोग हो चुके हैं घायल, दोपहर बाद बंदर ने फिर से कई लोगों पर किया हमला,बंदर के हमले से घायल लोगों का सीएचसी मुसाफिरखाना में चल रहा है इलाज, गंभीर रूप से घायल एक लोग को जिला अस्पताल किया गया रेफर, ग्रामीणों का आरोप बंदरों द्वारा लगातार किये जा रहे हमले की शिकायत प्रशासन से किए जाने के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई,मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव का है मामला



Share:

You May Also Like