Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अम्बेडकरनगर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, एसओ लाइन हाजिर व विवेचक दरोगा सस्पेंड

  • by: news desk
  • 06 October, 2022
अम्बेडकरनगर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, एसओ लाइन हाजिर व विवेचक दरोगा सस्पेंड

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली | अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने सुसाइड कर लिया। घर के भीतर की नाबालिग छात्रा का शव मिला है| बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता पुलिस की कार्यशैली से परेशान थी| पीड़िता के मां-पिता दुर्गा पूजा में गए हुए थे। तभी नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोग जब घर आए तब उनको मामले की जानकारी हुई। सूचना पर डीएम, सीडीओ, एसडीएम, एएसपी पीड़ित के गांव पहुंचे हैं| पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने एसओ को लाइन हाजिर और विवेचक को सस्पेंड कर दिया है।



पीड़िता की मौत के बाद से गांव में माहौल तनावपूर्ण है। पीड़ित परिवार का कहना है पुलिस की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान गई है। प्रशासन आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे। साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे।



थानाध्यक्ष मालीपुर चंद्रभान यादव को लाइन हाजिर और विवेचक दरोगा प्रमोद खरवार को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सीडीओ की अध्यक्षता में एएसपी और एसडीएम जलालपुर की टीम से पूरे प्रकरण की जांच करने की घोषणा की। शासन से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया।



अंबेडकर नगर पुलिस ने बताया,'16 सितंबर को पीडिता अपने ग्राम कांदीपुर से समय लगभग प्रातः 7.00 बजे स्कूल के लिए निकली तथा जो शाम को घर वापस नहीं आयी थी। पीडिता के पिता की तहरीर के आधार पर थाना मालीपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दिनांक 17 सितंबर को पीडिता स्वयं घर आ गयी थी तत्पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा धारा 164 CrPC के अन्तर्गत पीडिता के बयान दर्ज कराये गए थे।



 पीडिता के बयान के आधार पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दष्कर्म करने की पुष्टी हई थी। बयानों के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 376D व पाक्सों एक्ट बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी गुण-दोष के आधार पर विवेचना प्रचलित है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर प्रकरण का सफल अनावरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए थे।



पुलिस ने बताया,'5 अक्टूबर 2022 को पीडिता द्वारा आत्महत्या करने की सूचना थाना स्थानीय को प्राप्त हुई, प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया व परिजनों से वार्ता कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा स्थानीय पुलिस द्वारा पीडिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



किशोरी के पिता ने बीते दिनों मालीपुर पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि स्कूल जाते समय उसकी 15 वर्षीय पुत्री को कटघर मूसा निवासी एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपहृत कर लिया। इसके बाद कार से लखनऊ के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। वहां से निकलकर किसी तरह वह घर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इस बीच बुधवार सुबह किशोरी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।



यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा,''अम्बेडकरनगर के एक गाँव से लड़की का अपहरण करके उसे दो दिन तक लखनऊ के एक होटल में रखकर गैंगरेप किया गया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता पर न्याय न मांगने के लिए इतना दबाव बनाया कि आज उसने आत्महत्या कर ली। सोचिये! यह कैसा रामराज्य है, जिसमें 'दशहरे' के दिन न्याय माँगती बेटी मार दी गयी?




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन