Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नशे की लत ने बनाया मोटरसाइकिल-मैकेनिक से चोर: अंबाला पुलिस ने दबोचे तीन चोर, 16 बाइक बरामद

  • by: news desk
  • 15 September, 2022
नशे की लत ने बनाया मोटरसाइकिल-मैकेनिक से चोर: अंबाला पुलिस ने दबोचे तीन चोर, 16 बाइक बरामद

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया| चोरों की निशानदेही पर चोरी/लूट की 16 मोटरसाईकिल बरामद हुआ है|  बरामद मोटरसाईकिल में 1 बुलेट,  10 स्पलेण्डर मोटरसाईकिल , 2 डिलक्स मोटरसाइकिल , 1 सी0डी0 बजाज मोटरसाईकिल , 1 सी0डी0 डॉन मोटरसाईकिल 1 एक्टिवा है|



पुलिस ने बताया, "12 सितम्बर 2022 को थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के मामले में सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि कुमार निवासी गाँव बोह थाना महेशनगर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर 13 सितम्बर 2022 को न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया था।



आरोपी रवि कुमार ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि, वह अम्बाला छावनी, बलदेव नगर व गावे बोह में मोटरसाईकिल मकैनिक का काम करता रहा है, परन्तु हैरोइन के महगें नशे की लत लग जाने के कारण नशे की पूर्ति के लिए पैसे जुटाने में असमर्थ हो गया था। नशे की पुर्ति के लिए पैसे जुटाने हेतू उसने चोरी करना शुरू किया।



चोरी शुदा नई से नई मोटरसाईकिल को केवल 04 से 5 हजार रूपये में नशा पुर्ति के लिए आरोपी अतुल निवासी प्रेम नगर अम्बाला शहर व अरूण निवासी मॉडल टाऊन अम्बाला शहर को बेच देता था। 



दोनों आरोपी चोरी शुदा मोटरसाईकिल पर अलग पेंट करके बेचने की फिराक में थे जिनको सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस ने 14 सितम्बर 2022 को आरोपी अतुल निवासी प्रेम नगर अम्बाला शहर व अरूण निवासी मॉडल टाऊन अम्बाला शहर को गिरफ्तार कर उनसे चोरीशुदा 10 मोटरसाईकिल जिनको वह बेचने की फिराक में थे बरामद की गई।



पुलिस ने बताया, 06 मोटरसाईकिल आरोपी रवि कुमार निवासी गाँव बोह थाना महेशनगर जिला अम्बाला से बरामद की गई। तीनों आरोपियों को आज 15 सितम्बर 2022 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।



पुलिस ने बताया,''बरामद 16 बाइकों में 1 मोटरसाईकिल पंजाब नम्बर की है।  1 मोटरसाइकिल सदर जगाधरी से चोरी होना पाई गई है। अन्य मोटरसाईकिलें लगभग अम्बाला से ही चोरी की हुई हैं| जिनकी जॉच हेतू अनुसंधान जारी है। 10 मोटरसाईकिलों का पता लगा लिया गया है जो अम्बाला से चोरी हुई हैं अन्य का भी शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।



पुलिस ने बताया,''इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता महिन्द्र सिह निवासी गाँव रामपुर थाना रायपुररानी जिला पंचकुला ने 11 सितम्बर 2022 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बस स्टैण्ड शहजादपुर से किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर थाना शहजादपुर में मुकदमा नम्बर 226 दिनांक 11 सितम्बर 2022 आई०पी०सी० की धारा 379 के अर्न्तगत मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल के सुपुर्द की गई थी।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन