Time:
Login Register

Allahabad: नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने तमंचा लेकर छात्र पर हमला बोला दिया

By tvlnews December 26, 2024
Allahabad: नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने तमंचा लेकर छात्र पर हमला बोला दिया

इलाहाबाद: मम्फोर्डगंज में शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने एक प्रतियोगी छात्र पर हमला बोल दिया. आरोप है यह है  कि युवकों ने तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी.


 कार के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए. कर्नलगंज थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी है.


बिहार के बक्सर के पांडेय पट्टी निवासी नंदन कुमार ने तहरीर दी है कि वह न्यू मम्फोर्डगंज में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. की रात वह अपने कमरे पर जा रहा था.


 गली में आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे. युवकों ने नंदन कुमार से कहासुनी करते हुए गाली-गलौज की. नंदन ने जब विरोध किया


, तो आरोपियों ने तमंचा निकालकर दौड़ा लिया. नंदन ने कमरे में घुसकर जान बचाई. आरोपियों ने बाहर खड़ी नंदन की कार को ईंट से क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.




You May Also Like