अलीगढ़: अलीगढ़ पुलिस ने जीटी रोड स्थित परी होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया है| अलीगढ़ पुलिस ने पांच महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया| पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला उत्तराखंड की है।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा,''पुलिस को सूचना मिली थी की जीटी रोड स्थित परी होटल में वेश्यावृत्ति का काम चल रहा है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस द्वारा वहां दबिश दी गई। एक महिला वहां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई। देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा,''इनकी निशान देही के आधार पर टाइगर लॉज वाली गलि में भी दबिश दी गई। वहां 3 पुरुषों और 4 महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। यहां से 7 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है/