Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: अलीगढ़ में अपमिश्रित शराब पीने से 8 लोगों को मौत, दो की हालत गंभीर, 4 आरोपी गिरफ़्तार

  • by: news desk
  • 28 May, 2021
यूपी: अलीगढ़ में अपमिश्रित शराब पीने से 8 लोगों को मौत, दो की हालत गंभीर, 4 आरोपी गिरफ़्तार

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत का मामला सामने आया है| तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है|अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में शुक्रवार को 8-9 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है।




जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि,''अपमिश्रित शराब पीने से 8 लोगों को मौत हुई है और 2-3 लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है|




एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। अभी उनके परिजनों ने बताया है कि गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि,''अलीगढ़ में अस्पताल में लोगों का इलाज़ चल रहा है, मैंने उनसे मुलाकात की है। अभी तक 3 गांव में जो घटनाएं हुई हैं, इसमें 4 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं। शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए 6 टीमें लगी हुई हैं|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन