Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया किसे होना चाहिए अगला CM, आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

  • by: news desk
  • 12 September, 2021
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया किसे होना चाहिए अगला CM, आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

अहमदाबाद : गुजरात (Gujarat) में विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है| गुजरात में नए सीएम के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है| इस बीच गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, "मीडिया में अफवाहें हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन मीडिया मेरे अनुभव के आधार पर मेरा नाम चला रही है। भाजपा आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा| मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए जो लोकप्रिय हो, अनुभवी हो और सभी को एक साथ लेकर चले|



गुजरात के गांधीनगर में प्रदेश भाजपा नेता यमल व्यास ने कहा,''बीजेपी गुजरात विधायक दल की बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी और भाजपा महासचिव तरुण चुग उपस्थित रहेंगे। बैठक में गुजरात के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव होगा



गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के हेड ऑफिस पहुंचे। विजय रूपाणी भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने गांधीनगर में भाजपा कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी गांधीनगर में भाजपा कार्यालय श्री कमलम पहुंचे। 




बीजेपी के नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा,',"विजय रूपाणी जी के इस्तीफे के बाद कौन मुख्यमंत्री बनेगा ये विषय हमारे सामने हैं। हम आज प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों से चर्चा करेंगे।" गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के सवाल पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा,' हम स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन