Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: आगरा में महिला डॉक्‍टर की घर में घुसकर चाकू मारकर हत्‍या, एक गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 21 November, 2020
उत्तर प्रदेश: आगरा में महिला डॉक्‍टर की घर में घुसकर चाकू मारकर हत्‍या, एक गिरफ्तार

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला डॉक्टर की घर में घुसकर दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई| घटना शुक्रवार की है| घरवालों ने डिश ठीक करने आए केबल ऑपरेटर पर हत्‍या का आरोप लगाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने महिला डॉक्टर की हत्या के शक में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है|




आरोप है कि एक शख्स सेट टॉप बॉक्स रिचार्ज करने के बहाने घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया| आरोपी ने पेशे से डेन्टिस्ट डॉक्टर निशा सिंघल पर चाकू से हमला किया और उनका गला रेत दिया| जिस वक्त यह वारदात हुई निशा सिंघल के दोनों बच्चे घर के दूसरे कमरे में थे|उनका एक बच्चा आठ साल और दूसरा 4 साल का है|




जानकारी के मुताबिक, कमला नगर इलाके में प्‍लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंघल अपनी डेंटिस्‍ट पत्‍नी डॉ निशा (38) और दो बच्‍चों के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि शाम को टीवी के केबल में दिक्‍कत आने पर ऑपरेटर शुभम को बुलाया गया। शुभम घर आया और उसने बच्चों को कमरे में रहने को कहा। इसी बीच जब मां निशा की चीख सुनाई देने पर बच्चे बाहर आए तो शुभम ने उन्‍हें चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया। पुलिस को सीससीटीवी फुटेज में शुभम घर में आते-जाते दिखा है




वहीं शनिवार को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपी की बाइक का नंबर पता किया। इसके बाद उसकी तलाश में दबिश दी गई। पुलिस महानिरीक्षक, आगरा (रेंज) ने बताया कि,''टीमों को जांच के लिए सौंपा गया था। हमने उसकी बाइक का पता लगाया और उसे पकड़ा। संदिग्ध ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया। वह जिला अस्पताल में भर्ती है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन