Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी में बुखार का कहर: फिरोजाबाद में 56 लोगों की मौत , मथुरा में 14 लोगों की गई जान, पलायन को मजबूर ग्रामीण

  • by: news desk
  • 02 September, 2021
यूपी में बुखार का कहर: फिरोजाबाद में 56 लोगों की मौत , मथुरा में 14 लोगों की गई जान, पलायन को मजबूर ग्रामीण

आगरा मंडल: कोरोना वायरस कहर के बीच अब उत्तर प्रदेश में डेंगू और अन्य संदिग्ध बीमारी ने लोगों को डरा दिया है। यूपी के अलग-अलग जिलों में डेंगू बुखार के न सिर्फ मामले सामने आ रहे हैं, बल्कि इससे जान गंवाने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।फिरोजाबाद में अब मृत्यु का आंकड़ा 56 के पार हो गया है| फिरोजाबाद में इस खतरनाक डेंगू बुखार से अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है। सबसे चिंता की बात यह है कि मरने वालों में 36-40 बच्चे शामिल हैं। 




फिरोजाबाद में  डेंगू और अन्य संदिग्ध बीमारी से 36 बच्चों समेत 56 लोगों की मौत हुई है| डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते फ़िरोज़ाबाद ज़िलाधिकारी द्वारा लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। ज़िलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया, “WHO की टीम ने बताया कि यह एक नए तरह का हेमो रिजिक डेंगू है जिसकी वजह से बच्चों में प्लेटलेट्स कम हो रहा है।”



फ़िरोज़ाबाद में डेंगू से हुई मौतों पर आगरा मंडल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक डॉ ए. के. सिंह ने कहा कि,'' ICMR टीम ने डेंगू के अलावा अन्य बीमारियों का पता लगाने के लिए सीरम के नमूने एकत्र किए हैं और विभिन्न परीक्षण किए हैं। हम परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं|


फिरोजाबाद सरकारी मेडिकल कॉल की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने कहा कि,''हमने 27 मरीजों का ELISA परीक्षण किया है, जिनमें से 22 मरीज डेंगू के पॉजिटिव पाए गए है। हम रोगियों के COVID परीक्षण भी कर रहे हैं और अब तक कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। 



फ़िरोज़ाबाद में डेंगू से हुई मौतों पर आगरा मंडल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक डॉ ए. के. सिंह ने कहा कि,सर्वेक्षण टीमें पहुंच चुकी हैं। ये टीम घरों में जाकर पता करेगी कि किस कारण से इतने मामले आ रहे हैं। प्रथम दृष्टया के अनुसार नाले के किनारे बसे घरों में संक्रमण ज़्यादा है... वहां बच्चों की मृत्यु भी ज़्यादा देखी गई है। खुले इलाकों में जहां नाले ढ़के हैं और जहां बच्चे कपड़े पहनकर रहते हैं वहां ना मृत्यु हुई है और ना ही बीमारी है|



फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया, "विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम ने मुझे बताया कि यह डेंगू रक्तस्रावी बुखार (डीएचएफ) है, जो बीमारी का एक गंभीर और कभी-कभी घातक रूप है, जिसके कारण प्लेटलेट्स की संख्या में अचानक गिरावट आती है और मसूड़ों में रक्तस्राव होता है|




मथुरा में डेंगू, बुखार और अन्य बीमारी की वजह से 11 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

मथुरा में भी इस संदिग्द डेंगू बुखार से अब तक 12 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है।इस बीमारी का भय इस कदर फैलता जा रहा है कि मथुरा के कोहा गांव में बीमारी फैलने के कारण 50 से अधिक परिवार गांव छोड़कर भाग गए हैं। इस बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जो सैंपल लिए थे, उसमें मलेरिया और डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। नमूनों से यह भी पता चला कि गांव में डेंगू, स्क्रब टाइफस, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियां फैल रही हैं। साथ ही दिल्ली और लखनऊ की टीमें गांव में तैनात हो गईं हैं। इतना ही नहीं, वाराणसी से लेकर यूपी के कई इलाकों में यह बीमारी फैल गया है और लगातार इसके मरीज मिल रहे हैं।



मथुरा डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि,''मथुरा के कोह गांव में स्क्रब टायफस, मलेरिया, डेंगू और लेप्टोस्पायरोसिस सहित वेक्टर जनित बीमारियों से नौ लोगों की मौत हुई, 2 अन्य गांवों में इन बीमारियों से 3 अन्य लोगों की मौत हुई। 50-70 लोगों का इलाज चल रहा है। 8 गांवों में तेज बुखार के मामले सामने आ रहे हैं|




ज़िलाधिकारी ने बताया, "मथुरा के गोवर्धन,फरह और आसपास के गांव में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम 24 घंटे कार्यरत हैं। सभी मरीज़ो का इलाज ठीक से किया जा रहा है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन