Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइंस

  • by: news desk
  • 29 November, 2021
ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइंस

लखनऊ:  दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है| विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस नए वेरिएंट को B.1.1.529 कहा है और इसे ओमिक्रोन नाम दिया गया है| इस बीच कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कोविड के  नए वेरिएंट-बी 1.1.529 (ओमिक्रोन) के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों एवं जिलों में आवश्यक तैयारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया|



अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रिस्क वाले देशों से आने वाले कोविड पॉजिटिव रोगियों को अलग आइसोलेशन वार्ड में रखने का निर्देश दिया है। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आइसोलेशन फैसिलिटी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। 




‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्री जो COVID-19 के टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें एक आइशोलेशन सुविधा में अलग रखा जाएगा| प्रोटोकॉल के अनुसार, उपचार और संपर्क ट्रेसिंग की जाएगी| सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के भारत आगमन के 7वें दिन तक उनसे संपर्क कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी|


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-protocol-issued-for-passengers-arriving-at-lucknow-airport-regarding-covid-new-variant-omicron



● At Risk देशों (कोविड के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों ) से आने वाले कोविड धनात्मक (positive) पाए गए यात्रियों को एक पृथक आइसोलेशन फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाएगा तथा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। प्रदेश के एअरपोर्ट वाले जनपदों में इस हेतु एक कोविड चिकित्सालय को "अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों हेतु आइसोलेशन फैसिलिटी" के लिए चिन्हित किया जायेगा। 


● जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर पर उपलब्ध अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सूचियाँ इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर्स को उपलब्ध कराई जाएँगी। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर्स स्तर से समस्त अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भारत में आगमन के सातवें दिवस तक प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा कोविड रोग के लक्षणों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त कर सूचीबद्ध किया जायेगा। 



किसी अंतर्राष्ट्रीय यात्री अथवा उनके परिवार के सदस्यों में कोविड रोग के लक्षणों के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से सूचना की प्राप्ति के पश्चात तत्काल RRT भेजकर आर0टी0पी0सी0आर0 कोविड जाँच हेतु सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला को प्रेषित किया जायेगा।


समस्त सबंधित को सूचित करते हुए उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।



● रिस्क वाले देश (उन देशों की सूची जहां से यात्रियों को भारत आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा, जिसमें आगमन के बाद परीक्षण शामिल हैं)


यूरोप में देश -1- यूनाइटेड किंगडम, 2- दक्षिण अफ्रीका, 3-ब्राजील , 4-बांग्लादेश, 5- बोत्सवाना, 6- चीन, 7- मॉरीशस, 8- न्यूजीलैंड, 9-जिम्बाब्वे , 10-सिंगापुर, 11-हॉगकॉग 12-इजराइल



सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अपने स्तर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से सभी ऐसे मरीजों से लगातार संपर्क रखा जाएगा। विदेश से आने वाले ऐसे परिवारों के सदस्य के लिए RT-PCR के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को सैंपल के लिए तुरंत भेजा जाएगा



UP में बाहर से आए यात्रियों का RT-PCR टेस्ट करना अनिवार्य:  स्वास्थ्य मंत्री

ओमीक्रोन पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा,''हमारे देश में अभी ओमीक्रोन का केस नहीं आया है जो 1-2 केस है उसका अभी पता नहीं चल पा रहा है कि वो ओमीक्रोन ही है। लेकिन हमने इसके लिए तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में बाहर से आए यात्रियों का RT-PCR टेस्ट करना अनिवार्य है| हमने कहा है कि यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारंटीन कर जांच की जाए और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जाए। हमने सभी ज़िले के CMO और उनसे संबंधित लोगों को दिशानिर्देश दे दिया है। हम टेस्टिंग संख्या को भी बड़ा रहे हैं|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन