Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार: कृषि विभाग के अधिकारी की खुरपी से वार कर बेरहमी से हत्या, 6 दिन बाद मिला शव

  • by: news desk
  • 24 January, 2021
बिहार: कृषि विभाग के अधिकारी की खुरपी से वार कर बेरहमी से हत्या, 6 दिन बाद मिला शव

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अधिकारियों का ही अपरहण करने के बाद हत्या कर दे रहे हैं| आम लोगों की कौन कहे तो सरकारी बाबू भी सुरक्षित नहीं| पटना में कृषि विभाग के अधिकारी अजय कुमार की खुरपी से वार कर हत्या कर दी गई| पिछले सात दिनों से पटना जिले के अपहृत मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है| 



पटना सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया,''कृषि विभाग के लापता अधिकारी का शव आज पटना के साहेबनगर में मिला। "जांच से पता चलता है कि मृतक 18 जनवरी को अपने घर से गया। आरोपी ने मृतक पर खुरपी से वार किया, शव को दफनाने की कोशिश की गई। मुख्य आरोपी के अलावा 2-3 लोग और शामिल हैं।"





कृषि विभाग के अधिकारी की हत्या के मामले पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि,''हमारे सारे अधिकारी लगे हुए हैं। कहीं न कहीं उसका खुलासा हो ही रहा है। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है| 





पुलिस के अनुसार मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है| पुलिस के अनुसार परिवार वालों के शिकायत के बाद अधिकारी को खोजा जा रहा था. लेकिन आज अधिकारी का शव दरधा नदी के किनारे से बरामद किया गया|आरोपियों ने मृतक पर खुरपी से वार कर हत्या करने के बाद उनकी शव को मिट्टी में दफना दिया था| मुख्य आरोपी के अलावा 2-3 लोग और शामिल हैं।"




बता दें कि अजय कुमार कंकड़बाग के ही रहने वाले थे। वो 18 जनवरी को ही पटना से अपने कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न तो मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे, न ही शाम तक लौट कर वापस पटना आए। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक उनके परिजन मोबाइल पर कॉल करते रहे लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। 19 जनवरी की सुबह 9 बजे के बाद से उनका मोबाइल भी ऑफ हो गया था।




 अधिकारी के अपहरण की प्राथमिकी उनकी पत्‍नी ने अपहरण के अगले दिन यानी 19 जनवरी को दर्ज कराई थी। अजय 18 जनवरी को पटना के कंकड़बाग, चांदमारी रोड, बुद्ध नगर रोड नंबर दो स्थित आवास से अपने कार्यालय में ड्यूटी पकड़ने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि वे पटना से ट्रेन पकड़कर मसौढ़ी गए और मसौढ़ी कोर्ट हॉल्‍ट स्‍टेशन पर उतरे थे। यहां उतरने के बाद वे अनुमंडल चौराहा के पास खाद-बीज की एक दुकान पर बैठे थे। यहां उन्‍होंने बिना चीनी की चाय पी थी। कृषि अधिकारी ने वहां कहा था कि वे दाढ़ी बनवाने के बाद कार्यालय जाएंगे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में उनके अपहरण और अब हत्‍या की बात सामने आई।




जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले में पुनपुन प्रखंड के साहेबनगर निवासी खाद-बीज दुकानदार गोलू कुमार की संलिप्‍तता हैं।"पुलिस से पूछताछ में खाद दुकानदार गोलू कुमार ने बताया कि उसी ने मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का अपहरण किया था। उसने अपने सहयोगियों के साथ कृषि अधिकारी को धनरुआ में एक झोपड़ी में ले जाकर रखा था। बाद में इन लोगों ने अधिकारी की हत्‍या कर दी और शव को धनरूआ में दरधा नदी किनारे एक गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को ढूंढने के बाद पहचान भी करा ली है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन