Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 टप्पेबाज़ गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 29 November, 2021
क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 टप्पेबाज़ गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ पलिस ने क्राइम ब्रांच पलिस बताकर लोगों को ठगने वाले अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हए 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया| अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा सर्राफा बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को गुमराह कर टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के अभियुक्त गण 1. मजलूम हुसैन पुत्र स्व0 साबिर हुसैन निवासी जिला बडवानी राज्य मध्य प्रदेश ,हसनी अली पुत्र आजम अली निवासी जिला बीड, महाराष्ट्र ,खम्बर अली पुत्र फिरोज अली निवासी जिला बीड महाराष्ट्र और अली अब्बास पुत्र आजम हुसैन निवासी जनपद विदर्भ, कर्नाटक को आज 09.30 बजे हीवेट रोड थाना अमीनाबाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।



 गिरफ्तार अभियुक्त गणों के पास से तमंचा व कारतूस , 1 कंगन पीली धातु , 1 कडा सफेद धातु , 3 रंगीन पत्थर, 2 पुडिया में कंकड पत्थर ,1 अंगूठी सोने की नीलम जडित व 2 चैन पीली धातु , 4  फर्जी पत्रकार आई.डी. 2 फर्जी आर.सी, 2 मोटर साइकिल जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा है व 11860/- (ग्यारह हजार आठ सौ साठ रूपये) नगद बरामद हुआ । 




लखनऊ पलिस के मुताबिक,''विगत कुछ महीनों से कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय गिरोह टप्पेबाज जो कि अपने आप को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं के आभूषण को उतरवाकर ठगी कर रहे थे जो कि काफी सक्रिय थे।  8 नवंबर 2021 को थाना अमीनाबाद क्षेत्रान्तर्गत लाटूश रोड पर एक वृद्ध व्यक्ति कनक कुमार राय (उम्र -69 वर्ष) पुत्र स्व0 राजेन्द्र लाल राय निवासी- म0नं0-21/D सुन्दरबाग लखनऊ जो कि रिक्शे से मेडिसिन मार्केट की तरफ जा रहे थे कि गांधी आश्रम के सामने लाटश रोड पर इन्ही टप्पेबाजों का गिरोह जो कि अपने आप को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर रोक लिया था और टप्पेबाजों ने बृद्ध व्यक्ति से कहा कि आगे गम्भीर घटना घटित हो गयी है और अपना आभूषण उतारकर रख लीजिये इसके बाद आगे जाइये। 



टप्पेबाजों की असली पुलिस वाला समझकर कनक कुमार राय ने अपने हाथ में पहने हुये दो अंगूठी को उतारकर टप्पेबाजों को दे दिया। टप्पेबाजों ने एक कागज में लपेटकर पुडिया बनाने के बाद अपने बातों में  कनक कुमार राय को उलझाकर पुड़िया को बदलकर दे दिया गया था और टप्पेबाजों ने बताया कि घर जाकर पहनियेगा और उसके बाद वहां से फरार हो गये थे। कनक कुमार बाद जब पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें कंकड़-पत्थर निकला था जिसके पश्चात 

कनक कुमार राय उपरोक्त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 133/21 धारा 379/420 भादवि बनाम अज्ञात थाना अमीनाबाद में पंजीकृत हुआ था।




गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता:

1. मजलूम हुसैन (40 वर्ष) पुत्र स्व0 साबिर हुसैन निवासी – म0नं0 42 ददझीरो रोड वार्ड नं0-04 थाना सेंधवा जिला बडवानी राज्य मध्य प्रदेश 

2. हसनी अली (30 वर्ष) पुत्र आजम अली निवासी म0नं0- 02 शिवाजी नगर परली बैजनाथ टी.पी.एस. रोड थाना सम्भाजीनगर जिला बीड राज्य महाराष्ट्र 

3. खम्बर अली (29 वर्ष) पुत्र फिरोज अली निवासी- पारली बैजनाथ शिवा जी नगर टी.पी.एस. रोड थाना सम्भाजी नगर जिला बीड राज्य महाराष्ट्र 

 4. अली अब्बास (19 वर्ष) पुत्र आजम हुसैन पता हुसैनी कालोनी सिघरी रोड थाना गांधीगंज टाउन जनपद विदर्भ राज्य कर्नाटक 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन