Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बाँदा में अध्यापक के 8 साल के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद हत्या, अखिलेश का योगी सरकार पर वार, बोले-शासन-प्रमुख झूठ गढ़ने में व्यस्त

  • by: news desk
  • 20 October, 2020
बाँदा में अध्यापक के 8 साल के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद हत्या, अखिलेश का योगी सरकार पर वार, बोले-शासन-प्रमुख झूठ गढ़ने में व्यस्त

लखनऊ:यूपी के बाँदा जिले में एक भयावह घटना सामने आई है| बाँदा में एक अध्यापक के 8 साल के इकलौते बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई| इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है|



बाँदा में अध्यापक के 8 साल के इकलौते बेटे की मौत पर अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि,'इस घटना से यूपी के बाल-बच्चे वाला हर परिवार दहल गया है और उन्होंने कहा कि,''शासन-प्रमुख झूठ गढ़ने में व्यस्त हैं|



अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा,''बाँदा में एक अध्यापक के 8 साल के इकलौते बेटे के अपहरण व हत्या से उप्र के बाल-बच्चे वाला हर परिवार दहल गया है. श्रद्धांजलि!  शासन-प्रमुख झूठ गढ़ने में व्यस्त हैं और उनका प्रभामंडलीय उच्च प्रशासन उनके ‘दिव्य झूठ’ को सत्य बनाने के फ़र्ज़ीवाड़े में.  निंदनीय!  उन्होंने हैज टैग के के साथ लिखा- #नहीं_चाहिए_भाजपा...




बांदा जिले के ओरन में महाविद्यालय प्रवक्ता के आठ वर्षीय पुत्र का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव गांव में ही पुआल के ढेर तले छिपा दिया। मंगलवार को दूसरे दिन शव बरामद होने पर परिजनों और ग्रामीणों में रोष पनप उठा।पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। 



रात करीब 8:55 बजे राजेश के फोन पर कॉल आई कि पुत्र को सही सलामत चाहिए तो पुलिस को मत बताना। बाद में फिर कॉल आई जिसमें पुलिस को सूचना देने पर नाराजगी जताई गई। मंगलवार को सुबह घर से करीब 100 मीटर दूर तालाब के पास रखे पुआल के ढेर के नजदीक प्रिंस की चप्पलें पड़ी मिलीं।पुआल हटाने पर नीचे प्रिंस का शव बरामद हुआ।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन