Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भइया मेरा अपहरण हो गया है....कुछ करो नहीं तो मार डालेंगे: लोन अदा न कर पाया तो रचा अपहरण का नाटक, कानपुर में रहकर कर रहा था सिविल सर्विसेज की तैयारी

  • by: news desk
  • 30 May, 2023
भइया मेरा अपहरण हो गया है....कुछ करो नहीं तो मार डालेंगे: लोन अदा न कर पाया तो रचा अपहरण का नाटक, कानपुर में रहकर कर रहा था सिविल सर्विसेज की तैयारी

----सेल में नौकरी करने वाले बड़े भाई को वाइस मैसेज से दी सूचना 

----बोला भइया मेरा अपहरण हो गया है कुछ करो नहीं तो मार डालेंगे 

----घबराकर बड़े भाई ने पैसे भेज दिये और साथ ही पुलिस को बताया 

----थाना रावतपुर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का राजफास कर दिया

कानपुर: भईया मेरा अपहरण हो गया है, कुछ लोग मुझे उठा लाए हैं। इनको पैसे भेज दो नहीं तो यह मुझे मार डालेंगे। स्टील अथारिटी आफ इंडिया झारखंड में काम करने वाले बड़े भाई उदयभान के पास जैसे ही यह वाइस मैसेज गया वैसे ही वह घबरा गये और पुलिस को सूचना देने के साथ ही फिरौती के लिये मांगे गये 40 हजार रुपये भी भेज दिये। मामले की जांच करते हुए थाना रावतपुर पुलिस और वेस्ट जोन की एसओजी टीम ने पूरे मामले का राजफास कर दिया। खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने थाना रावतपुर में मु0अ0सं0 188 / 2023धारा 364 ए भादवि0 से संबंधित बरामदगी व गिरफ्तारी धारा 419/420/386/177 भादवि0 पंजीकृत करके विधिक कारवाई कर रही है।



घटनाक्रम के मुताबिक थाना पर दिनांक 28.05.2023 को वादी रामशरन राठौर पुत्र मंगली प्रसाद निवासी ग्राम ठठिया कन्नौज के द्वारा लिखित सूचना अंकित कराया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र सूरजभान का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा रही है। इस सूचना पर मु0अ0स0- 188/23 धारा 364 ए भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया साथ ही अपहृत की बरामदगी के लिये कई टीमें लगायी गयी थीं। उसी अभियान के तहत पश्चिम जोन के सर्विलांस टीम व स्वाट टीम द्वारा अभियोग का सफल अनावरण एवं अपहृत की बरामदगी में उपरोक्त टीम द्वारा रामपुर रेलवे स्टेशन जनपद रामपुर के पास से सकुशल अपहृत सूरजभान पुत्र रामशरन राठौर निवासी ठठिया कन्नौज उम्र 23 वर्ष को बरामद किया गया व टीम द्वारा अपहृत सूरजभान को सकुशल जनपद कानपुर नगर ला गया।



पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अपहृत सूरजभान वर्ष 2021 मे एचबीटीआई कानपुर नगर से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी हेतु कानपुर नगर मे शारदा नगर क्षेत्र मे किराय पर कमरा लेकर रहता था। गलत संगत व फिजूल खर्ची मे पडकर सूरजभान के द्वारा यूटूब व गूगल एवं विभिन्न ऐप के माध्यम से अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिये विभिन्न कम्पनियाँ से ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी कर लोन लेना सीखा और इस प्रकार सूरजभान द्वारा पिछले करीब 06 महीने से ऑनलाइन लोन लेना शुरु कर दिया गया ।



लोन की धनराशि धीरे-धीरे बढती गयी और करीब 40 हजार रुपये का लोन हो गया था जिसे बहुत कोशिश करने पर भी सूरजभान अदा नही कर पा रहा था तब रुपये प्राप्त करने के लिये यूटूब चैनल/गूगल/समाचार पत्रो मे छपी घटनाओ से खुद के अपहरण एवं फिरौती मांग करने सम्बन्धी षडयंत्र को सीखकर योजना बनाकर दिनांक 28.05.2023 को यूपीएससी की परीक्षा देने लखनऊ बताकर दि0-27.05.2023 को लखनऊ के लिये निकला और रात मे अपने भाई उदयभान को अपने अपहरण हो जाने की बात बताते हुये पैसा भेजने की बात कही और धीरे-धीरे खुद ही दबाव बनाकर अपने ही खाते मे रुपये डलवाये। इस प्रकार अपने भाई से फिरौती की मांग करने का षडयंत्र व धोखाघड़ी की गयी है अत: अपहृत उपरोक्त को उक्त अभियोग मे धारा 364ए का लोप करते हुये धारा 419/420/386/177 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्त सूरजभान के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।



खुलाशा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त पश्चिम की तरफ से 25,000 रुपया का ईनाम दिया जायेगा.



नाम व पता अभियुक्त: सूरजभान पुत्र रामशरन राठौर निवासी ग्राम मलनापुर थाना ठठिया जिला कन्नौज उम्र 23 वर्ष आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 188/2023 धारा 419/420/386/177 भादवि0 थाना रावतपुर कानपुर नगर






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन