Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केस्को लिपिक पुत्र हत्याकांड: हुक्का पीने के विवाद में हुई थी गोविंद की हत्या, छह हत्यारे गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 06 July, 2022
केस्को लिपिक पुत्र हत्याकांड: हुक्का पीने के विवाद में हुई थी गोविंद की हत्या, छह हत्यारे गिरफ्तार

●केस्को लिपिक के पुत्र गोविंद वर्मा की हत्या का प्रकरण 

●थाना नवाबगंज में बहन निशा ने लिखाई थी गुमशुदगी 

●एक जुलाई को दोस्त के जन्मदिन में जाने को कहकर गया था 

●पुलिस ने सभी छह हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया

●पूछताछ में सभी ने अपना अपराध भी कुबूल कर लिया है 


कानपुर: केस्को में वरिष्ठ लिपिक रमेश चंद्र के पुत्र गोविंद की हत्या उसके ही दोस्तों ने हुक्का पीने को लेकर हुए पुराने विवाद के चलते की थी। हत्या के पहले गोविंद हत्यारों से पैसा लेकर जान बख्शने की गुहार लगाता रहा, इसके लिये दोस्तों ने उससे एटीएम से पैसे भी निकलवा लिये, लेकिन फंसने के डर से हत्यारों ने गोविंद की एक न मानी और हत्या करके शव को कानपुर देहात में फेंक दिया। पुलिस ने पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है। साथ ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है।



यह थी घटना

दिनांक 01 जुलाई को गोविंद पुत्र रमेश चन्द्र (वरिष्ठ लिपिक केस्को) नि0 258/253/254/ए (2) ख्यौरा मैनावती मार्ग शाम को 04 बजे घर से निकला था और रात्रि लगभग 10 बजे उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। दस बजे के पहले गोविंद ने दस मिनट में आने की बात भी कही थी। इसके बाद 01/02 जुलाई की रात को ही रमेश चन्द्र के मोबाइल पर गोविंद द्वारा तीन बार में बीस हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। मैसेज के आधार पर उन्नाव के सिविल लाइंस स्थित एटीएम से फटेज जटाए गये। जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोविंद को जबरदस्ती उसी की गाडी में बैठाकर ले जाने के सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज दिखे। 



फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामले को गुमशुदगी न मानते हुए फिरौती के लिये अपहरण माना और मु0अ0सं0150/2022 धारा 364ए भादवि0 बनाम 3-4 व्यक्ति नाम व पता अज्ञात पंजीकृत किया। इसके बाद थाना स्तर पर चार टीमें, सहायक पुलिस आयुक्त और डीसीपी वेस्ट जोन की गठित टीमें, क्राइम ब्राच और साइबर सेल की टीमों ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की। तभी 3 जुलाई को कानपुर देहात पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर के रनियां क्षेत्र में अपहृत गोविन्द वर्मा का शव पड़ा मिला।



यूं ही वारदात

घटना की जांच करते हुए पुलिस ने गोविंद के एक दोस्त रोहन उर्फ गोलू पुत्र राजेश वर्मा निवासी 24/01 केसा कालोनी थाना नवाबगंज कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष और अन्य अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होने जो कहानी बताई उससे पूरी घटना की जांच को दिशा मिल गई। अभियुक्तों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके एक दोस्त आकाश उर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र गौतम निवासी 68डी परमियापुरवा जागेश्वर मंदिर थाना नवाबगंज के साथ में गोविन्द वर्मा से कुछ कहासुनी हुई थी और वह गोविन्द वर्मा के घर हुक्का पीने गया था पाइप मांग रहा था तो उसे नही दिया और गाली देकर भगा दिया था।



दिनांक 01.07.2022 को विष्णु के घर उसके जन्मदिन पर रोहन अपने साथियों आदित्य, आकाश, सौरभ, प्रियांशू व सागर वाल्मीकी के साथ मौजूद था। शाम को लगभग 6-7 बजे के आसपास आदित्य, आकाश, प्रियांशु व सागर वाल्मीकि केक लेने जा रहे थे कि जैसे ही अभियुक्त सीएनजी पेट्रोल पम्प के आगे पहुंचे तो देखा कि गोविन्द वर्मा अपनी कार लिये खड़ा था तो आकाश कहने लगा कि इसी ने मुझे गाली दिया था इसको सबक सिखाना है।



सागर के पास तमंचा था तो अभियुक्तों ने मिलकर जबरदस्ती तमंचा का भय दिखाकर उसको उसी की गाड़ी मे बिठा लिया था और वह शोर न कर सके इसलिए पास की हार्डवेयर की दुकान से टेप खरीदकर उसके मुंह मे टेप लगा दिया था। अभियुक्त हाथ पकड़कर बैठ गये थे चूंकि इनमें से कोई गाड़ी चलाना नहीं जानते थे इसलिए आकाश ने फोन करके सौरभ को बुलाया और वह आ गया और गाड़ी चलाने लगा सौरभ के बगल वाली सीट पर प्रियांशू पीछे की सीट पर बांये तरफ से आदित्य उसके बगल में आकाश उसके बगल में गोविन्द व दाहिनी तरफ रोहन बैठा था इस दौरान अभियुक्तों ने गोविन्द की अंगुठी व चैन छीन ली थी।



कुछ देर बाद उसके घर से उसके फोन पर फोन आने लगे तो अभियुक्तों ने फोन रिसीव करके घरवालो से बात करा दी कि कोई शक न हो तब फोन पर उसकी बहन निशा कह रही थी कि हमने थाने पर रिपोर्ट कर दी है तो अभियुक्तों को यह सुनकर गुस्सा आया और कहा कि इसको यहीं निपटा देते है नही तो सबको फंसवा देगा। गोविंद ने कहा कि हम से रुपया ले लो लेकिन मुझे मत मारो चूंकि हम लोगों को वहां के लोग पहचानते थे इसलिए अभियुक्त आगे बढ़ गये थोड़ी दूर बाद सागर बाल्मीकी गाडी से वही उतर गया और कहा था काम होने पर मुझे बता देना और मेरा हिस्सा मुझे दे देना।



इसके बाद सभी लोग कार से सिंहपुर, परियर होते हुए उन्नाव सिबिल लाइन्स आये अभियुक्तों ने गोविन्द से कहा कि जाओ एटीएम से पैसे निकालकर लाओ तब रोहन उसके पीछे पीछे गया था और एटीएम के बाहर खडा रहा वह एटीएम बूथ पर जाकर रूपया निकालकर लाया तब उससे अभियुक्तों ने कहा कि जाओ और रूपये निकालकर लाओ लेकिन रूपया नही निकाला पुनः गोविंद को एटीएम बूथ पर भेजा गया उसी समय हम लोगो ने फैसला कर लिया कि गोविंद वर्मा को मार के कही फेक देना है। 



जब बूथ से वापस आया तो हम लोग उसे जबरन गाडी मे बैठाकर वहा से शुक्लागंज के पास चलती गाडी मे सूनसान रास्ता देखकर आकाश ने रोहन को इशारा किया तभी आगे की सीट पर बैठे प्रियांशू ने गोविन्द के पैर व बगल में बैठे आदित्य ने उसके हाथ मजबूती से पकड़ लिये और आकाश और मैंने गमछे से उसका गला कसा और अधिक दवाब बनाने के लिए गमछे के ऊपर ही हाथ से गला दबाये रखे जब तक की वह मर नही गया। फिर वहां से रामादेवी होते हुए रनियां के पास रायपुर कुकहट के पास नाले मे फेंक दिया।



हत्या के बाद सागर बाल्मीकी को बताया था कि हम लोगो ने गोविन्द वर्मा की हत्या करके लाश को ठिकाने लगा दिया है अपना हिस्सा आकर ले जाओ तब वह अपनी गाडी से आया था और अपनी गाड़ी एक चौराहे के पास ही लगा दी और लूटी हुई चैन व अंगूठी हमने आदित्य को बेचने के लिए दे दी और तय हुआ था बाद में अपना-अपना हिस्सा बाँट लेंगे। 20000 रूपये हम लोगों ने आपस में बांट लिये थे। फिर गाडी को बाद मे बेचने के लिए सुरक्षित कही रखने के लिए हम लोग मिलकर घण्टाघर आये थे गाडी स्टैण्ड पर खड़ी करके टेम्पो से विष्णु जिसका जन्मदिन था उसके घर चले गये। पुलिस ने सभी छह अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है।



यह हुई बरामदगी: 50,000 र, 1कार लाल रंग की बलेनो UP78FRO255, 315 बोर तमंचा, एक चेकदार शर्ट,1 मोटर साईकल UP78GR0119


अभियुक्तों की पहचान

1- रोहन उर्फ गोलू पुत्र राजेश निवासी केसा कालोनी थाना नवाबगंज उम्र 20 

2-आकाश उर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र गौतम निवासी परमियापुरवा थाना नवाबगंज उम्र 21 

3-आदित्य कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी सुखऊपुरवा थाना नवाबगंज 

4-सौरभ राठौर पुत्र रामनाथ राठौर निवासी परमियापुरवा थाना नवाबगंज 

5-प्रिंयाशू कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी केसा कालोनी थाना नवाबगंज 

6-सागर बल्मीकि पुत्र नरेश बाल्मीकी निवासी परमियापुरवा थाना नवाबगंज उम्र 20



यहां से हुई गिरफ्तारी

रोहन उर्फ गोलू की गिरफ्तारी उसके घर के पास से केसा कॉलोनी से आज सुबह हुई है। अन्य पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी गंगा बैराज के निकट जागेश्वर मंदिर कट के पास से आज सुबह हुई है।



Also Read-केस्को लिपिक पुत्र किडनैपिंग-मर्डर: पुलिस को सूचना मिलने के पहले ही गोविंद वर्मा को मौत के घाट उतार चुके थे हत्यारे


खुलासा व गिरफ्तारी करने वाली टीम 

प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज आशीश कुमार द्विवेदी, एसआई रानू रमेश चंद्र, एसआई उग्रसेन परिहार, हेका अमोद कुमार, हेका रविन्द्र यादव, का. देवेंद्र चाहर, का. हरिमोहन, का.रमाकांत तिवारी। टेक्नीकल सर्विलांस और सर्पोट टीम में डीसीपी वेस्ट सर्विलांस टीम में एसआई शिव प्रताप मय टीम, सीसीटीवी फुटेज प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे शामिल रहे।


Also Read-संपत्ति के लालच में बेटी ने किया रिश्तों का कत्ल: पहले प्रेमी के भाई संग 'शारीरिक संबध' बनाए..फिर मां-बाप को काटा





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन