Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PM मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु CM स्टालिन और महाराष्ट्र CM के साथ की बातचीत

  • by: news desk
  • 08 May, 2021
PM मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु CM स्टालिन और महाराष्ट्र CM के साथ की बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड संक्रमण की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, तमिलनाडु मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर उन्हें मध्यप्रदेश में COVID19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और लगातार घट रहे पॉज़िटिविटी रेट व तेज़ी से बढ़ रहे रिकवरी रेट की जानकारी दी|




पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सीएम उद्धव ठाकरे को फोन किया और उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र दूसरी लहर के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ रहा है। सीएम ने अनुरोध किया कि महाराष्ट्र को ऑक्सीजन के मामले में अधिक ताकत दी जाए और विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी जाए| पीएम और संकेंद्र सरकार शुरू से ही कोरोना युद्ध में महाराष्ट्र का मार्गदर्शन कर रहे हैं और इसे राज्य सरकार द्वारा अच्छा उपयोग किया जा रहा है। महाराष्ट्र के कुछ सुझावों को स्वीकार करने के लिए सीएम ने पीएम को धन्यवाद दिया| महाराष्ट्र CMO ने यह जानकरी दी है|




हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि,''आज प्रधानमंत्री का फोन आया था। हमारे बीच कोविड संक्रमण के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड के मामले हिमाचल में ज्यादा बढ़ने लग गए हैं, इसलिए अब ज्यादा प्रतिबंध लगाएं। हम राज्य में बेडों की संख्या बढ़ा रहे हैं|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन