Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब, मेरा वक़्त भी बदलेगा...तेरी राय भी बदलेगी: सभापति जगदीप धनखड़ से बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

  • by: news desk
  • 07 December, 2022
मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब, मेरा वक़्त भी बदलेगा...तेरी राय भी बदलेगी: सभापति जगदीप धनखड़ से बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा| इस सत्र में 17 बैठकें होंगी| बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति का स्वागत किया| राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से कहते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब मेरा वक़्त भी बदलेगा तेरी राय भी बदलेगी|



राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से कहते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''मैं कहना चाहता हूं कि राज्यसभा के संरक्षक के रूप में आपकी भूमिका बाकी भूमिकाओं से काफी बड़ी हैं। आप जिस आसन पर बैठे हैं उसपर कई गणमान्य लोग बैठ चुके हैं|



मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''आप भूमि पुत्र हैं, संसदीय परंपराओं को आप बखूबी समझते हैं। राजस्थान विधानसभा और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल रहे हैं। पढने लिखने में आपकी रूची है, आपकी रूपरेखा बेहद बड़ी है|



 मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''सदन की बैठकें कम होने से जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए उचित समय नहीं मिल पाता है। गरीब, दबे-कुचले, SC-ST, किसान और अत्याचार की शिकार महिलाओं के हालात पर ढंग से बात नहीं रख पाते हैं। विधेयक भी जल्दबाजी में पारित कर द‍िए जाते हैं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन