Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: दूषित लड्डू खाने से 13 लोग बीमार, सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत

  • by: news desk
  • 10 April, 2021
गोंडा:  दूषित लड्डू खाने से 13 लोग बीमार, सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में फूड प्वाइजनिंग से 13 लोग बीमार| दूषित लड्डू खाने से बीमार हुए लोग..बीमारों में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे| सभी को पेट दर्द और दस्त की शिकायत| जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चे| सीएमएस ने सभी की हालत बताई नार्मल| नगर क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर का मामला।




गोंडा के राजेंद्र नगर में कल रात की एक पार्टी में लड्डू का सेवन करने से करीब दो दर्जन लोग फूड प्वायजनिंग के कारण बीमार हो गए हैं। इनमें से 13 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक इनकी देखरेख में लगे हुए हैं। इनकी सेहत में सुधार हो रहा है।




गोंडा के राजेंद्रनगर के नौशहरा मुहल्ला निवासी सलीम इदरीशी के बहन को मुंबई में बेटी पैदा हुई थी। इस खुशी में परिवार के लोगों ने चौक की एक दुकान से छह किलो लड्डू मंगवा कर आसपास के घरों में बांटवाया। इस लड्डू को खाने के कुछ देर बाद लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय सभासद रहमान को दी गई। वह बीमार लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर गंभीर रूप से बीमार एक दर्जन को भर्ती कराया गया। इसमें सबसे अधिक बच्चे हैं, इन्हेंं चिल्ड्रेन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। यहां पर बाल रोग विशेषज्ञों की टीम बीमार लोगों के सेहत की निगरानी में लगाई गई है।




फूड प्वायजनिंग की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल आलोक राव व पांडेय बाजार पुलिस चौकी प्रभारी केके सिंह मोहल्ले में पहुंच गए। उन्होंने बीमार बच्चों के परिवारजनों से बात की। इसके बाद लड्डू का नमूना एकत्र किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी पहुंचकर नमूना लिया है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया है।


\


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन