Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों से टैक्स वसूलेगी जिला पंचायत

  • by: news desk
  • 26 November, 2020
बस्ती: अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों से टैक्स वसूलेगी जिला पंचायत

बस्ती: नई औद्योगिक नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्योगो से जिला पंचायत कर वसूल करेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उद्योग बन्धु की बैठक में दिया। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि जिला पंचायत इसका अलग खाता खोलेगी तथा कर वसूली से प्राप्त 60 प्रतिशत धनराशि औद्योगिक क्षेत्र एंव उसके आस-पास के क्षेत्र के विकास के लिए व्यय करेगी। 




 विगत दिवस मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी औद्योगिक विकास की प्रदेश स्तरीय बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योगो की स्थापना एवं विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने बताया कि अस्पताल चौराहे को जाम से मुक्त कराने के लिए बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। 




 उन्होने औद्योगिक क्षेत्र के सुरक्षा संबंधी प्रकरण पर विचार करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि प्लास्टिक काम्पलेक्श पचपेड़िया मार्ग पटेल चौराहा पर नियमित रूप से पुलिस गस्त करायी जाय। उन्होने उद्यमियों से अनुरोध किया कि जाड़ो में कुहरे के कारण वातावरण धुधला रहता है। इसलिए सुरक्षा के लिए चौकीदार की व्यवस्था रखे। साथ  ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौराहे एंव गलियाॅ चिन्हित कर पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दे ताकि वहाॅ सुरक्षा व्यवस्था बनायी जा सकें। 




जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 74 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 18 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत करने पर अंसतोष व्यक्त किया है तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि बैंको से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को पूरा कराये। उन्होने सीडीओ को इस योजना की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। निवेश मिश्र पोर्टल पर लम्बित उद्यमियों के 31 प्रकरणों के संबंध में उन्होने निर्देश दिया कि सीधे उद्यमियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं को हल करें ताकि उद्योग स्थापना करायी जा सकें। 





बैठक में चेम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव हरिशंकर शुक्ला ने एकलमेज व्यवस्था के अन्तर्गत पोर्टल पर आवेदन पत्र अपलोड न होने तथा बिजली की ट्रिपिंग होने का प्रकरण उठाया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को इसमे सुधार करने का निर्देश दिया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीओ सदर गिरीश सिंह, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, बैंको से बीके मिश्रा, गौरव सिंह, विभागीय अधिकारी चन्द्रवीर सिंह, दयाराम वर्मा, पंकज कुमार, मंगेश कुमार, विवेक कुमार एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें। उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने ने बताया कि अप्रैल 2020 से अबतक 630 लोगों ने उद्योग लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन