Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: जिलाधिकारी का निर्देश, जिला पंचायत की सभी दुकानों का कराये अनुबंध , कांट्रॅक्ट न कराने वालो का आवंटन करें निरस्त

  • by: news desk
  • 22 January, 2021
बस्ती: जिलाधिकारी का निर्देश, जिला पंचायत की सभी दुकानों का कराये अनुबंध , कांट्रॅक्ट न कराने वालो का आवंटन करें निरस्त

बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा विकास कार्यो की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि जिला पंचायत की सभी दुकानों का अनुबन्ध कराये। अनुबन्ध न कराने वालो का आवंटन निरस्त करें। लोहिया मार्केट में 03 दुकानों का निलामी से रू0 23.40 लाख प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। 



उन्होने कहा कि जिला पंचायत अपनी आय बढाने के लिए प्रयास करें। नार्मल स्कूल के पास की भूमि बारात घर बनाया जायेंगा। सामान्य दिनों में इसे पार्किंग बनाया जायेंगा ताकि नियमित आय होती रहें। भानपुर में अर्धनिर्मित दुकानों को पूरा कर आवंटित किया जायेंगा। हर्रैया तथा बहादुरपुर में निर्मित सभी दुकानों का अनुबन्ध कराया जायेंगा। 




उन्होने कहा कि अब पूरे साल ठेकेदार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। निर्माण कार्यो को समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्वक पूरा करायेगे। इस दौरान जेई/एई निरीक्षण कर फोटो ग्रुप में डालेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय की बाउड्रीवाल का निर्माण कराने का उन्होने निर्देश दिया है। रमनातौफीक गोआश्रय स्थल की बाउड्री समय से पूरा करने का उन्होने निर्देश दिया। 





जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। कुल वार्षिक लक्ष्य रू0 1.08 करोड के सापेक्ष रू0 1.20 करोड़ की वसूली हो गयी है। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करते समय 1.50 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया था। अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्र ने आश्वस्त किया कि मार्च तक लक्ष्य पूरा कर लिया जायेंगा।  उन्होने निर्देश दिया कि लोहिया मार्केट में खाली स्थान पर पार्किंग बनाये। यहाॅ अतिरिक्त दुकाने भी बनायी जायें तथा नीचे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने 64 निर्माण कार्यो की समीक्षा भी किया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन