Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में तीन घंटे बिताएंगे PM मोदी, ये है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • by: news desk
  • 04 August, 2020
Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में तीन घंटे बिताएंगे PM मोदी,  ये है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अयोध्या: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम कल यानि पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। इसका पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे|




पांच अगस्त को राम जन्मभूमि में भूमि पूजन के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की धरती से देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी संबोधन होगा।



पांच अगस्त यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। जिसके तहत साकेत यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी अनुजा झा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि पर स्वागत की जिम्मेदारी अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास करेंगे।



अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम


अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास

5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान,

9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान

10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान

11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग

11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन

12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम

10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन - पूजन

12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण

12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ

12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना

2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान

2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन