खनन माफिया को पकड़ने उत्तराखंड 'गई' यूपी पुलिस से झड़प, गोलीबारी: पुलिसकर्मियों से छीने हथियार बनाया बंधक, 5 पुलिसकर्मी घायल, एक महिला की मौत; उग्र हुए ग्रामीण...हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू

उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के भरतपुर गांव में बुधवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया| भरतपुर गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस और खनन माफिया के बीच हुई झड़प व गोलीबारी में 5 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं| जबकि एक स्थानीय महिला की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं घायलों पुलिसकर्मियों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है| उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी जफर को गिरफ्तार करने वहां गई थी। खनन माफिया को पकड़ने भरतपुर गांव पहुंची मुरादाबाद पुलिस पर गोलियां बरसा दीं और पथराव कर दिया| दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। इसमें में दो पुलिसवालों को गोली लग गई, जबकि तीन पुलिसवाले पथराव में घायल हो गए। गोलीबारी में स्थानीय भाजपा नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत गुरमीत कौर हो गई।
बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों से हथियार छीन कर बंधक भी बना लिया| बताया जा रहा है कि, इसके बाद बंधक बनाई गई पुलिस टीम को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बदमाशों ने उत्तराखंड पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने घायल सिपाहियों को मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है। दो सिपाहियों की हालत नाजुक है।
महिला की हत्या के बाद उग्र हुए ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन
महिला की हत्या के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने कुंडा तिराहे पर हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है| डीआईजी और एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों ने पुलिस टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की फायरिंग से महिला की मौत हुई है। हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस और रिजर्व फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
मामले में निष्पक्ष और कानूनी कार्रवाई करेंगे: उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड पुलिस ने कहा,'यूपी की मुरादाबाद पुलिस और उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के भरतपुर गांव के लोगों के बीच हुई झड़प में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यूपी पुलिस वहां 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी| उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि उनके तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हम इस मामले में निष्पक्ष और कानूनी कार्रवाई करेंगे|
आरोपी गांव से फरार हो गया, हमारे 5 पुलिस कर्मी घायल: यूपी पुलिस
उत्तराखंड के भरतपुर में यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प पर यूपी के मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा,''आरोपी वांछित अपराधी है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम है। वह वहां (भरतपुर गांव) से फरार हो गया। जब हमारी पुलिस टीम पहुंची, तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए| हमारे 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। उत्तराखंड पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है|
बरेली जोन (उत्तर प्रदेश) के ADG राज कुमार ने कहा,''मुरादाबाद का एक 50 हज़ार का इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में हमारी पुलिस टीम उत्तराखंड गई थी। जिन्हें कुछ लोगों ने बंधक बनाया, फायरिंग भी की गई। हमारे 5 कर्मचारी घायल हैं जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है| हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम उत्तराखंड पुलिस के संपर्क में हैं|
You May Also Like

‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा बनीं नई स्टार – जानिए कौन हैं पंजाब की ये खूबसूरत एक्ट्रेस

बस्ती: शंकरपुर विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा, JE पर धमकी और बदसलूकी का आरोप

#1 SEO Company Lucknow | Best SEO Services In Lucknow

Car Repair Services in Delhi (कार रिपेयर सर्विस, दिल्ली)

#1 SEO Company in Mumbai | Trusted by 500+ Brands
