Time:
Login Register

रायबरेली: लालगंज थाने के पास 'मिली' 25 दिनों से लापता युवक की लाश

By tvlnews August 16, 2022
रायबरेली:  लालगंज थाने के पास 'मिली' 25 दिनों से लापता युवक की लाश

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में आज 16 अगस्त 2022 को 20 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। 25 दिनों से लापता युवक का शव लालगंज थाना क्षेत्र से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित झाड़ियों में मिला है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।  शव की पहचान थाना लालगंज क्षेत्र के धुन्नीपुर गाँव निवासी रोहित सिंह पुत्र कल्लू सिंह के रूप में हुई है। 03 अगस्त 2022 को मृतक के पिता ने लालगंज थाना में बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी थी।



 पुलिस ने बताया कि,''आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को समय लगभग प्रातः 9:00 बजे राजू सिंह पुत्र शीतला बक्श सिंह निवासी बेहटा कला द्वारा थाना लालगंज पर सूचना दी गई कि ग्राम मलपुरा (लालगंज थानाक्षेत्र) से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल (शव) मिला है। 



प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों से पहचान कराया गया तो कंकाल (शव) की पहचान रोहित सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम धुन्नीपुर थाना लालगंज रायबरेली (उम्र करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है। कंकाल (शव) के पास से ही एक सल्फास की खाली डिब्बी बरामद हुई है। कंकाल (शव) को पुलिस कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है।



विदित हो कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना दिनांक 03 अगस्त 2022 को मृतक के पिता कल्लू सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण सिंह निवासी ग्राम धुन्नीपुर थाना लालगंज द्वारा लिखित सूचना “कि दिनांक 23 जुलाई 2022 को उनका पुत्र रोहित सिंह घर से नाराज होकर लालगंज चला गया किंतु अभी तक वापस नहीं आया”, देकर दर्ज करायी गयी थी। इस संबंध में तत्काल थाना लालगंज पर गुमशुदगी पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा रोहित सिंह की तलाश की जा रही थी। प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।


You May Also Like