Time:
Login Register

विशाल गौतम अपहरण/हत्या में 4 गिरफ्तार: मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, पुलिस का दबाव बढा तो कर दी हत्या, गोमती नदी में फेंकी लाश, तलाश जारी...

By tvlnews October 3, 2022
विशाल गौतम अपहरण/हत्या में 4 गिरफ्तार: मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, पुलिस का दबाव बढा तो कर दी हत्या, गोमती नदी में फेंकी लाश, तलाश जारी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल गौतम की अपहरण/ हत्या मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपितों की निशानदेही पर विशाल का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चार पहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है| आरोपितों के बताये स्थान भटपुर गांव के पास गोमती नदी के पुल से फेंकी गई लाश की बरामदगी के लिए एसीडीआरएफ व गोताखोरो की मदद से नदी मे काफी शव को ढूँढा गया लेकिन अब तक नही मिल सका। शव की बरामदगी का प्रयास जारी है। 



घटनाक्रम के मुताबिक,  25 सितम्बर को विशाल गौतम पुत्र स्व0 अवधेश गौतम निवासी ग्राम जेहटा थाना दुबग्गा अपनी प्लाटिंग से अपने भाई को यह बताकर कि मै काकराबाद जा रहा हैं। बुलेट से चला गया पूरी रात घर नही आया, तब विशाल को उसके परिजनो द्वारा तलाश किया गया जब नही मिला तो विशाल की बहन द्वारा लिखित तहरीर देकर थाना दुबग्गा पर पंजीकृत कराया गया। 



पुलिस के मुताबिक,2 अक्टूबर 2022 को पुनः विशाल की बहन ने थाना आकर लिखित तहरीर दिया कि मेरे भाई के मोबाइल के द्वारा फोन करके 01 करोड़ रूपये की मांग की जा रही है तथा जब मेरे द्वारा अपने भाई के मो0नं0 पर फोन किया जा रहा था तो बन्द बता रहा था परन्तु उसका व्हाटसएप नं0 चल रहा था, जिससे मुझसे बराबर चैटिंग की जा रही है। 



पुलिस ने बताया ,''इस सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की धारा 387 भादवि का लोप करते हुए धारा 364ए भादवि मे तरमीम कर विवेचना सम्पादित की जा रही थी कि व्हाटसएप नं0 का आईपी एड्रेस लेने हेतु एक रिपोर्ट बनाकर साइबर क्राइम सेल को भेजी गई | आईपी एड्रेस प्राप्त हुआ जिससे ज्ञात हुआ कि अपहृत के मोबाइल के व्हाटसएप नं0 से मकेश पुत्र भीमपाल निवासी पटकापुर रहीमाबाद के वाईफाई/हाटस्पाट से कनेक्ट करके अपहृत के व्हाटसएप नं0 से अपहृत की बहन संध्या के व्हाटसएप नं0 पर चैटिंग की गई। 



उच्चाधिकारियो के निर्देश पर मुकेश के घर दबिश दी गई, मौजूद मिला पछताछ पर उसने बताया कि विशाल का अपहरण करने के लिए राजेश जो विशाल के गांव का दोस्त व पड़ोसी है उसी ने पूरी योजना तैयार की थी|  जिस योजना में धीरज,आशीष व सूरज भी शामिल थे | हम लोगो ने राजेश के साथ मिलकर योजना बनाई थी।


अपनी योजनानुसार हम लोगो ने विशाल का अपहरण  25 सितम्बर को लगभग 09-.10 बजे रात्रि मे करके धीरज की नमकीन की फैक्टी जो गेहंदो कलआ खेडा रोड पर है, वहीं पर रखा था और विशाल के घर वालों से एक करोड रूपये विशाल के ही मोबाइल का प्रयोग करके मांगा था।  विशाल के घर वालों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस का दबाव बढा तो राजेश के कहने पर हम लोगों ने विशाल की हत्या कर दी। 



मुकेश ने बताया कि,''आशीष ने विशाल को 02 इंजेक्शन भैंस को लगाने वाले से लगाया था जिससे वह शिथिल हो गया था। मुकेश और सूरज ने गमछा से विशाल का गला और मुँह दबाया था तथा धीरज ने विशाल के पैर पकड़ रखे थे और मै (आशीष) विशाल के दोनो हाथ पकड़ रखे थे। विशाल अपने दोनो पैर इतना तेजी से चला रहा था कि उसको काबू करना मुश्किल हो रहा था|  इसलिए धीरज ने बगल में रखी लोहे की राड उठाकर उसके दोनो पैरों पर ताबड तोड़ कई वार किए, जिससे उसने पैर चलाना बन्द कर दिया और उसकी मृत्यु हो गई थी।  शव को बोरे में भरकर वैन में रखकर भटपर गांव के पास गोमती नदी के पल से दूसरे बोरे में पत्थर भरकर दोनो बोरों को एक साथ रस्सी से बांधकर नदी में बीच धार में फेक दिया था।



पुलिस ने बताया ,'मुकेश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया|  राजेश को ग्राम जेहटा दुबग्गा लखनऊ से व अभियुक्त धीरज व आशीष को नमकीन फैक्ट्री गेहन्दो कलुआ खेड़ा रोड़ से गिरफ्तार करते हुए घटना मे प्रयुक्त मुकेश का मो0फोन व मोटर साईकिल व मारूति वैन व आला कत्ल , लोहे की राड़ व गमछा ,इन्जेक्शन व सीरिज की खाली सीसी व धीरज का मोबाइल तथा अपहृत/मृतक को मोबाइल व मोटरसाईकिल बरामदगी करते हुए अभियोग मे उपलब्ध साक्ष्यो के आधार धारा 302/201/34/120बी भादवि की बढोत्तरी की गई|



मृतक विशाल गौतम के शव की बरामदगी हेतु अभि0गणो के बताये स्थान भटपुर गांव के पास गोमती नदी के पुल से फेंकी गई लाश की बरामदगी हेतु एसीडीआरएफ व गोताखोरो की मदद से नदी मे काफी शव को ढूँढा गया लेकिन अब तक नही मिल सका। शव की बरामदगी का प्रयास जारी है। अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कान्त शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही है। 




गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता: 

1.धीरज कुमार पुत्र कमलेश मौर्या निवासी करेन्द थाना रहीमाबाद उम्र 23 वर्ष 

2. राजेश गौतम पुत्र मैकू लाल निवासी ग्राम जेहटा थाना दबग्गा जनपद लखनऊ उम्र 28 वर्ष 

3. मुकेश कुमार पुत्र भीमपाल निवासी पटकापुर थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ उम्र- 27 वर्ष 

4. आशीष पुत्र पत्तीलाल निवासी ग्राम निमारी सहजनावा थाना रहीमाबाद जनद लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष





You May Also Like