Time:
Login Register

लखनऊ में पत्तल व्यवसायी के घर लूट कांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार, व्यवसायी के चालक ने रेकी कर कराई थी लूट

By tvlnews March 25, 2022
लखनऊ में पत्तल व्यवसायी के घर लूट कांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार, व्यवसायी के चालक ने रेकी कर कराई थी लूट

लखनऊ: लखनऊ के थाना मड़ियाँव क्षेत्र में पत्तल व्यवसायी के घर में हुई लूट कांड मामले में 2 और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया एक आरोपी वैभव गुप्ता व्यवसायी का चालक है और दूसरा आरोपी उसका दोस्त आरजू है| थाना मड़ियाँव क्षेत्र में 12 मार्च को पत्तल व्यवसायी के घर में लूट की थी। पुलिस ने बताया कि,''थाना मड़ियाँव व पराधशाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा पत्तल व्यवसायी के घर में हुई लूट से सम्बन्धित फरार वांछित अभियुक्त आरजू खान को गिरफ्तार किया गया व लूट के माल की बरामदगी किया गया। लूट करने हेतु पत्तल व्यवसायी के घर की मुखविरी करने वाला वादी (पत्तल व्यवसायी) का चालक गिरफ्तार किया गया। 



12 मार्च को ऋषि गुप्ता पुत्र राम चन्द्र गुप्ता निवासी श्याम बिहार कालोनी निकट प्रजापति टावर थाना मड़ियांव लखनऊ द्वारा सूचना दिया गया था कि अज्ञात लोग घर में घुसकर बंधक बनाकर घर से जेवरात व नगद लूट ले गये है, जिस सम्बन्ध में थाना मड़ियांव में FIR पंजीकृत किया गया था।



प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व अपराधशाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 14 मार्च को घटना में संलिप्त अभियुक्त पंकज वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा निवासी मोहल्ला रंगरेजन कस्बा पलिया थाना पलिया खीरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास लूट के सोने चादी के जेवरात बरामद हुए थे। पंकज वर्मा द्वारा बताया गया था कि श्याम बिहार कालोनी फैजुल्लागंज में पत्तल व्यवसायी के यहां मै व मेरे साथी रोहान अहमद काजी ,  विभोर कुमार जिंदल , विवेक सोनी , आरजू खान ने मिलकर पत्तल व्यावसायी व उसके घर वालों को बंधक बनाकर आभूषण व रूपये की लूट किया था। 



जिसके बाद 15 मार्च को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त रोहान, अहमद काजी , विभोर कुमार जिंदल और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार संरक्षण में लिया गया था, जिनके पास से लूट के जेवरात व नगद बरामद हुए थे। पंचवा अभियुक्त आरजू खान तभी से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय द्वारा 15000/-रुपया का इनाम की घोषणा भी किया गया था।



फरार इनामिया अभियुक्त आरजू खान की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मड़ियांव पुलिस व अपराधशाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा 25 मार्च को अभियुक्त आरजू पुत्र रिजवान नि0 कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ को बन्धा रोड फैजुल्लागंज के पास से गिफ्तार किया गया जिसके पैण्ट में खुसा हुआ 01 अदद नाजायज तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व पास से लूट के 01 अदद कंगन व नगद 10000/- रुपया बरामद किया गया। 



बरामद माल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि मैने पंकज वर्मा , रोहान अहमद काजी, विभोर कुमार जिन्दल व विवेक सोनी के साथ मिलकर ऋषि गुप्ता के घर टारगेट किया गया था। ऋषि गुप्ता का घर उसके ड्राइवर वैभव गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र निवासी केदारनाथ सर्राफा के सामने गली कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ ने एक दिन पूर्व दिखाया गया था। उसने ही हम लोगो से बताया था कि ऋषि गुप्ता के घर में काफी पैसा व जेवर मिल सकता है तब हम लोग दिनांक 12.03.022 को दिन में ऋषि गुप्ता के घर में लूट किए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा वादी ऋषि गुप्ता के ड्राइवर वैभव गुप्ता को भी मोहिबुल्लापुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जामातलाशी में अभियुक्त वैभव गुप्ता के पास से 5700 रुपया नगद बरामद हुआ। 



वैभव से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै ऋषि गुप्ता की गाडी चलाता था । ऋषि गुप्ता पत्तल के व्यवसाई है। मेरी पहचान आरजू खान से थी हम लोग यही मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर मिलते थे मैने ही आरजू को बताया था कि ऋषि गुप्ता के पास बहुत पैसा व जेवर है, मुझे पैसों की अवश्यकता थी तो मैने एक दिन पहले योजना के अनुसार ऋषि गुप्ता का घर आरजू व उसके साथियों को दिखाया था । ऋषि गुप्ता के घर लूट के बाद मुझे हिस्से में 50000 रू0 मिले थे। आरजू खान के पास से अवैध तमन्चा की बरामदगी के आधार पर अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। 



मौके पर वादी मुकदमा को बुलाया गया व आभुषण कंगन दिखाया गया तो बताया की यह मेरा कंगन है, व आरजू खान को देखकर वादी मुकदमा ने कहा कि साहब यही वह व्यक्ति है जो अपने साथियों के साथ मेरे घर में लूट किया था, इसने भी तमंचा दिखाकर मुझे और मेरे घर वालों को धमकाया था ।  बरामदगी (जेवरात ,नगद) के आधार पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त (1) आरजू खान व (2) वैभव गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।  आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपदो से जानकारी की जा रही है। 



नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-आरजू पुत्र रिजवान नि0 कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ मूलपता छपरापुर थाना देवा जिला बाराबंकी उम्र 19 वर्ष 

2-वैभव गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र निवासी केदारनाथ सर्राफा के सामने गली कल्याणपुर थाना गुडम्बा लखनऊ जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष 



बरामदगी का  विवरण

 1-1 अदद कंगन सोने का

 2-नगद 10000/-रूपया 

3-01 अदद अवैध तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 






You May Also Like