Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : डी0आई0जी0 बस्ती द्वारा संतकबीरनगर के ग्राम चौकीदारों के साथ की गयी गोष्ठी|

By tvlnews February 4, 2025
बस्ती न्यूज़ : डी0आई0जी0 बस्ती द्वारा संतकबीरनगर के ग्राम चौकीदारों के साथ की गयी गोष्ठी|


 पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0 द्वारा पुलिस लाइन सभागार संतकबीरनगर में ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर  टार्च व साईकिल वितरित किया गया


 तत्पश्चात प्रस्तावित आगामी आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन संतकबीरनगर का भ्रमण कर आर टी सी बैरक,विजली, पंखा ,स्नान घर,शौचालय,पानी आदि मूलभूत सुविधाओ के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया,


 डीआईजी बस्ती द्वारा सम्बंधित को निम्नलिखित निर्देश दिए गये-ग्राम चौकीदारों(पुरूष व महिला) को उनके कर्तब्यो के सम्बन्ध में बिस्तार से बताया गया | ग्राम चौकीदार  की सक्रियता अपराध नियंत्रण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 

 जिन्हें बीट पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी के लगातार सम्पर्क में रहने हेतु निर्देशित किया गया,  चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।

 

 किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि, नए बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, अवैध शराब, जुआ, साइबर अपराध आदि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।व्हाट्सएप ग्रुप और मोबाइल संचार के माध्यम से सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए,


 ग्राम चौकीदारों को उनकी सुविधा हेतु टॉर्च व साइकिल वितरित किया गया जिससे वह सूचनाओं का संकलन व सम्प्रेषण अच्छे ढंग से कर सके, डीआईजी  बस्ती द्वारा पुलिस लाइन में प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन का भ्रमण कर आरटीसी बैरक,शौचालय,स्नानागार,पानी आदि मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण किया गया,


 आर टी सी बैरक में पर्याप्त संख्या में पंखे व वल्व लगवाने ,तख्त तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया, पर्याप्त संख्या में शौचालय व  स्नानागार की व्यवस्था उच्च सफाई के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया,


 प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग सभी मूलभूत सुविधाओ की कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया ।  पुलिस लाइन परेड ग्राउंड/ सलामी मंच ,आरटीसी बैरक की व्यवस्था अच्छी होने पर प्रतिसार निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


You May Also Like